logo

योगी सरकार ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया : पंडित गिरीश चंद तिवारी

भाटपार रानी (देवरिया) । उपनगर के निर्मल मैरिज हाल मे बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकरत्रियों को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया पंडित गिरीश चंद तिवारी जी ने कहा की जब से उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार बनी है तब से महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है और महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उनको आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन और प्रतिमाह रिचार्ज के लिए ₹200 की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि जयनाथ कुशवाहा ने कहा कि योगी सरकार मे आंगनबाड़ी शिक्षा को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए हर ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जा रहा है। योगी सरकार में आंगनबाड़ियों का मानदेय 5500 से बढ़ाकर 7000 कर दिया गया है। आंगनबाड़ी शिक्षा को प्री प्राइमरी शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल में आंगनबाड़ी महिलाओं ने घर- घर जाकर के लोगों को जागरूक करने और उन्हें कोरोना से बचाने के लिए अपना अद्भुत साहस प्रस्तुत किया है जो अविस्मरणीय है। मैं इसके लिए इन्हें हृदय से प्रणाम करता हूं । उनके इन्हीं कारणों से प्रसन्न होकर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने इन महिलाओं को और सशक्त बनाने के लिए निशुल्क स्मार्टफोन देने का काम किया है । भाषा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य डॉ शम्स परवेज ने कहा कि सपा बसपा के समय लोग आंगनबाड़ियों का मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज योगी सरकार में सबको आंगनबाड़ियों के कार्यों पर गर्व है । योगी सरकार राशन कार्ड, उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री आवास और शौचालय महिलाओं के नाम से बनवाकर उनको सम्मान देने का काम कर रही है। सरकार के इन्हीं कार्यो की बदौलत 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। अंत में कार्यक्रम के संयोजक जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने सभी आगंतुक सज्जनों का अभिवादन किया और आंगनबाड़ी महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए अपने विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया के इस कार्यक्रम के माध्यम से भाटपार रानी ब्लॉक,बनकटा ब्लाक ,आंशिक भटनी और आंशिक लार सहित 350 महिला आंगनबाड़ियों को निशुल्क स्मार्टफोन बांटा जा रहा है ।माननीय जिलाधिकारी के पहल पर सिर्फ जनपद देवरिया में अति कुपोषित बच्चों की सुरक्षा के लिए स्पेशल दवाओं का किट परिवार को बांटा जा रहा है तथा घर घर जाकर कुपोषित बच्चों और युवतियों तथा किशोरियों को चिन्हित कर उन्हें कुपोषण मुक्त बनाने का काम किया जा रहा है। अंत में कार्यक्रम के संयोजक बाल विकास परियोजना अधिकारी भाटपार रानी डॉक्टर गोपाल सिंह ने सब का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता संतोष पटेल,आनंद पियूष उपाध्याय, मौलाना आरिफ रजा बरकाती, ग्राम प्रधान धीरज सिंह, ग्राम प्रधान कमलेश गुप्ता, जितेंद्र जयसवाल, डॉ अरविंद कुशवाहा, मनीष शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

67
14702 views
  
16 shares